राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पशु परिचर भर्ती में सिलेबस को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। बोर्ड ने विज्ञप्ति में सिलेबस में केवल विषय का जिक्र किया है। विस्तृत सिलेबस जारी नहीं किया गया। जबकि अन्य भर्तियों में विषय के साथ कौन-कौन से टॉपिक शामिल होते हैं, इसका भी जिक्र होता है। ऐसे में 17.64 लाख अभ्यर्थी परेशान हैं। वे असमंजस में हैं कि किस तरह तैयारी करें। हनुमान किसान ने बताया की पशु परिचर भर्ती पार्ट -1 विस्तृत सिलेबस जारी करने की उठाई जा रही है मांग, और विपक्ष के कई विधायक भी युवाओ की इस मांग का समर्थन कर रहे है,जल्द कैबिनेट मंत्री और विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर मुलाक़ात करी जाएगी, वही कल प्रदेश के युवाओ की तमाम मांगो को लेकर बेरोजगार नेता हनुमान किसान के नेतृत्व में कल जयपुर में धरना दिया जाएगा।
पेपर के भाग अ में 105 प्रश्न होंगे, जिनका पूर्णांक 105 है। बोर्ड ने इस भाग के लिए जो सिलेबस जारी किया है, उसमें लिखा है कि राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमें दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला और समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। यह नहीं बताया कि दैनिक विज्ञान में क्या-क्या होंगे। गणित में कैसे सवाल होंगे। संस्कृति, कला व इतिहास में किससे जुड़े सवाल होंगे।
सिलेबस तय करना विभाग का काम है। हम विभाग से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती प्रक्रिया अपनाते हैं। विभाग को इससे अवगत करा चुके हैं कि विस्तृत सिलेबस भेजा जाए। बोर्ड सिलेबस को लेकर अपने स्तर पर निर्णय नहीं ले सकता। -