SSC GD, MTS Exam 2026: फरवरी में होंगी SSC की बड़ी भर्तियां, परीक्षा तिथियों का ऐलान
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म करते हुए SSC कांस्टेबल GD और MTS भर्ती परीक्षा 2026 की परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आयोग ने इससे जुड़ा नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिसमें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा की गई हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, SSC कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा 2026 का आयोजन 23 फरवरी 2026 को किया जाएगा। वहीं, SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। इस बार आयोग ने उम्मीदवारों को बड़ी सुविधा देते हुए सेल्फ स्लॉटिंग सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत अभ्यर्थी 15 जनवरी 2026 से अपनी परीक्षा तिथि और शिफ्ट स्वयं चुन सकेंगे।
SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025-26 के तहत कुल 7,948 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। इनमें से 6,810 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए और 1,138 पद हवलदार के लिए निर्धारित हैं। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 जून 2025 को जारी किया गया था।
वहीं बात करें SSC कांस्टेबल GD भर्ती 2026 की, तो इसके लिए आयोग ने 1 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती अभियान के तहत 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुल 25,487 पद भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति **BSF, CISF, CRPF सहित अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असम राइफल्स में की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो, SSC GD की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसमें गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और हिंदी/अंग्रेज़ी से कुल चार सेक्शन होंगे। प्रत्येक सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, हर प्रश्न 2 अंकों का होगा। इस तरह पेपर कुल 160 अंकों का होगा। गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी।
SSC MTS परीक्षा दो सेशनों में आयोजित की जाएगी। सेशन-I में गणित और रीजनिंग से 20-20 प्रश्न होंगे, जिसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जबकि सेशन-II में दोनों विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ें और अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें।


