राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) भर्ती परीक्षा 2025 के अंतर्गत प्रश्न पत्र तृतीय जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की मॉडल उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आपत्ति प्रक्रिया से जुड़ी पूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है।
आयोग के अनुसार यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित हुई थी। जिन उम्मीदवारों को उत्तरकुंजी में किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वे 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। तय समय के बाद आपत्ति लिंक स्वतः बंद हो जाएगा।
आपत्ति दर्ज करने के जरूरी निर्देश
RPSC ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल मॉडल प्रश्नपत्र के क्रम में ही स्वीकार की जाएंगी। प्रत्येक आपत्ति के साथ मान्य और प्रमाणित पुस्तकों या स्रोतों का संदर्भ देना अनिवार्य होगा। बिना प्रमाण के भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही केवल वही अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया है।
प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क तय
हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये (सेवा शुल्क अलग) जमा करना होगा। यह शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा। अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल में लॉगिन कर Recruitment Portal के जरिए Question Objection लिंक से प्रक्रिया पूरी करनी होगी। भुगतान ई-मित्र या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से किया जा सकता है। बिना शुल्क वाली आपत्तियां स्वतः रद्द कर दी जाएंगी।
हेल्पडेस्क से मिलेगी तकनीकी सहायता
ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in
पर ईमेल कर सकते हैं या 9352323625 व 7340557555 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं और किसे भी समस्या का निवारण यह से ले सकते है!
पारदर्शी मूल्यांकन की ओर कदम
आयोग का कहना है कि मॉडल उत्तरकुंजी और आपत्ति प्रणाली से चयन प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और भरोसेमंद बनती है। प्राप्त आपत्तियों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी और संशोधन के बाद अंतिम उत्तरकुंजी जारी होगी, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। RPSC ने अभ्यर्थियों से समय रहते नियमों के अनुसार आपत्ति दर्ज करने की अपील की है।
