Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए आज का दिन यानी 19 दिसंबर 2025 बेहद अहम साबित हो सकता है। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार अब अपनी आखिरी घड़ी में है। सोशल मीडिया से लेकर आधिकारिक वेबसाइट तक, हर जगह बस एक ही सवाल है- “VDO का रिजल्ट कब आएगा?”
ताज़ा मिली जानकारी और बोर्ड के सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) आज शाम तक ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) का परिणाम घोषित कर सकता है। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें, क्योंकि खुशखबरी कभी भी मिल सकती है!
क्यों हुई देरी? बोर्ड अध्यक्ष ने बताई वजह
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रिजल्ट 15 दिसंबर को ही जारी हो जाएगा। लेकिन तकनीकी कारणों और बोर्ड मीटिंग न हो पाने की वजह से इसे टाल दिया गया। RSSB के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज (रिटायर्ड) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर खुद जानकारी दी थी कि रिजल्ट लगभग तैयार है, लेकिन अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
माना जा रहा है कि आज होने वाली बोर्ड बैठक में रिजल्ट को हरी झंडी मिल जाएगी और शाम 5 बजे के बाद किसी भी वक्त मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड हो सकती है।
कहां और कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
नतीजे जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। ऐसे में घबराएं नहीं, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहां “Village Development Officer 2025: List of Selected Candidates” का लिंक फ्लैश होगा (लिंक एक्टिव होने के बाद)।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुलेगी।
- इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च (Ctrl+F) करें। अगर आपका नंबर वहां है, तो बधाई हो! आपने मैदान मार लिया है।
कटऑफ (Cut-Off) पर सबकी नजर
रिजल्ट के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। इस बार पेपर के स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि कटऑफ थोड़ी चौंकाने वाली हो सकती है।
- जनरल (General): 55% – 60% के आसपास रहने की उम्मीद।
- OBC/EWS: जनरल से थोड़ा कम, लेकिन कड़ा मुकाबला।
- SC/ST: आरक्षित वर्गों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
सफल हुए तो आगे क्या?
जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में होगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। यह फाइनल सेलेक्शन नहीं है, बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल मेरिट बनेगी और आपको ‘ग्राम विकास अधिकारी’ की कुर्सी मिलेगी।

