Delhi Police Driver Admit Card 2025: एडमिट कार्ड जारी, 16 दिसंबर से परीक्षा, यहां से करें डाउनलोड

delhi police admit card 2025

Delhi Police Driver Admit Card 2025: दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 (Delhi Police Constable Driver Recruitment 2025) की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में अब बहुत कम समय बचा है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

Delhi Police Driver Admit Card 2025: कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिख रहे ‘Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब ‘Delhi Police Constable Driver Admit Card 2025’ के लिंक का चयन करें।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करके लॉगिन करें।
  5. आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
  6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा:

  • चरण 1: कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) – यह 10वीं स्तर की होगी।
  • चरण 2: शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा (PE&MT)।
  • चरण 3: ट्रेड टेस्ट (ड्राइविंग टेस्ट)।
  • चरण 4: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जाम।

महत्वपूर्ण नोट: लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। फिजिकल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट केवल क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे, यानी फाइनल मेरिट लिस्ट केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी।

फिजिकल टेस्ट डिटेल्स (Physical Test Details)

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसके मानक इस प्रकार हैं:

दौड़ और कूद (Running & Jumping):

  • दौड़ (पुरुष): 7 मिनट में 1600 मीटर।
  • लम्बी कूद: 12.5 फीट (साढ़े 12 फीट)।
  • ऊंची कूद: 3.5 फीट (साढ़े 3 फीट)।

शारीरिक माप (Physical Measurements):

  • पुरुष लंबाई: कम से कम 170 सेमी।
  • सीना (Chest): 81-85 सेमी (4 सेमी का फुलाव अनिवार्य)।
  • महिला लंबाई: कम से कम 157 सेमी।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) ले जाना अनिवार्य है।